पाली / 10 वर्षीय व 4 वर्षीय गुमशुदा बच्चे को पुलिस ने सकुशल किया बरामद ।दोपहर एक महिला द्वारा थाना पाली पुलिस को सूचना दी गई कि बाबरपुर पुलिया पर महिला ने अपने दो बच्चो को एक मोटरसाइकिल पर बैठा दिया।और कहा कि पाली बैरियर पर इन्हें उतार देना। बच्चों की मां को जब पाली बैरियर पर बच्चे नहीं मिले तो मां ने पाली थाने पर इसकी सूचना दी कि उसका 10 वर्षीय पुत्र अजीत निवासी शहबाजपुर थाना जैतीपुर शाहजहांपुर व 4 वर्षीय पुत्र शैलेश बैरियर चौराहे से कहीं गुम हो गया है सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन में आई और गुमशुदा बच्चे की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को तभी सूचना प्राप्त हुई कि गुमशुदा बच्चा जिसकी पुलिस को तलाश है वह बैरियर चौराहे के आसपास देखा गया है फिर क्या था पुलिस द्वारा बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया और मां को सौंप दिया गया।
परिजनों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन स्माइल की भी सराहना की गई। बच्चों को बरामद करने वाली टीम में एसएसआई योगेंद्र चौधरी, उमेश तिवारी,विशाल तिवारी शामिल रहे।
Crime
खोए बच्चों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले किया
- by guptcharnews
- April 20, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 27 Views
- 1 week ago
Leave feedback about this