गुजरात /पहलगाम में निर्दोष मारे नहीं गये होते, तो गुजरात के अहमदाबाद में ग़ैरक़ानूनी बंगलादेशी घुसपैठियों कि मौज चलती रहती।
अहमदाबाद में 1984 में झाड़ू मारकर जीविका चलाने के लिए आया लल्ला बिहारी, ग़ैरक़ानूनी बंगलादेशियों को आधार कार्ड, पैन कार्ड और भारतीय नागरिक होने के सारे proof महज़ Rs. 50,000/- में, कई सालों से दिला रहा था।
सरकारी ज़मीन पर ग़ैरक़ानूनी क़ब्ज़ा जमाकर, 2,500 झुग्गी-झोपड़ियों में ग़ैरक़ानूनी बंगलादेशी घुसपैठियों के रहने का इंतज़ाम कर हर महीने उनसे किराया वसूलता था।
लेकिन ना पुलिस को, प्रशासन और ना ही किसी राजनीतिक दल को इसकी भनक भी लगी। किसी ना कुछ देखा, ना सुना, ना समझा – बस होने दिया।
और वो भी पाकिस्तान के साथ Border share करने वाले गुजरात में !
चौंक गये ना, मैं भी सकते में हूँ।
बंगलादेश से बंगाल, फिर सड़क या ट्रेन से गुजरात कि राजधानी अहमदाबाद – कितनी आसानी से पहुँचे ये लोग।
कोई रोकने वाला नहीं है – कोई पुछने वाला नहीं है – कोई जाँचने वाला नहीं है – देश के किसी राज्य में नहीं और गुजरात में भी नहीं।
Blog
Crime
गुजरात में अवैध कब्जों पर चला बुल्डोजर
- by guptcharnews
- April 30, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 21 Views
- 2 days ago
Leave feedback about this