Business

निवेशकों का करोड़ों रूपया लेकर भागने को तैयार एबीएमपीएल कम्पनी

शाहाबाद इस समय शाहाबाद तहसील क्षेत्र में मल्टी ट्रेड कंपनी  एबीएमपीएल बड़े जोर-जोर शोर से  प्रचार प्रसार कर रही है इसमें जनता का करोड़ों रुपया लगा हुआ है इस कंपनी के एजेंट जनता को मोटी रकम प्रति महीने  देने का लालच देकर उसमें लाखों रुपए लगवाते हैं जिसमें एजेंटों को भी कमीशन का पैसा मिलता है एक लाख रुपए जमा करने पर ₹8000 महीने  देने का आश्वासन दिया जाता है व एक लाख जमा रकम भी सुरक्षित मानी जाती है। कम्पनी ऐसा कौन सा कार्य कर रही है जो इतना मोटा ब्याज लोगों को दे रहे हैं। इसमें सुपर 30 व सुपर 100 नाम के एजेंट ग्रुप हैं। जो एबीएमपीएल कम्पनी का प्रचार प्रसार करते हैं। व इन लोगों को इनके कार्य के आधार पर चार पहिया वाहन भी कम्पनी के द्वारा  दिए गए हैं। कम्पनी कब लोगों का पैसा लेकर भाग जाएगी इसका कोई पता नहीं है गुप्तचर न्यूज ने जब इस कम्पनी की पड़ताल की तो पता चला इस कम्पनी के चेयरमैन पुष्पेंद्र मौर्य हैं।इस कम्पनी का रजिस्टर्ड पता uid 1310  ground floor chakki wali chotpur kalony Noida sector 63 Gautam buddh nagar 201301 है। जब हमारे संवाददाता ने एबीएमपीएल कम्पनी से संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया लेकिन कंपनी से कोई बात नहीं हो सकी।अगर एबीएमपीएल कंपनी की ओर से अपना पक्ष रखा जाता है तो उसे भी प्रकाशित किया जाएगा।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video