दिल्ली / आपका चक्की पर बिताया महीने में एक घण्टा महंगाई ,मिलावट ,हलाल इकॉनमी ,और बेरोजगारी को निपटा सकता है ।
एक थैला लें और एक लें वाहन । और ऐसी चक्की पर जाकर बैठ जाएं जिसके साथ किरायने की दुकान हो ।
चक्की वाले को order करें
15 किलो गेहूँ पीस दे ,
1 किलो पीस दे बेसन
दो किलो चन्ने छिलके समेत ,
5 किलो मक्की ,
एक किलो जवार ,बाजरा ,जौ ,
5 किलो निकाल दे सरसों का तेल ,
50 किलो निकाल दे बिना पोलिश के brown चावल, एक किलो हल्दी ,
एक किलो मिर्च ,
50 किलो नमक,
एक लीटर निकाल दे नारियल का तेल ।
सारी प्रोसेसिंग आपके सामने होनी चाहिये । आपको केवल एक महीने में एक घण्टा ही लगेगा लेकिन इससे फायदा क्या होगा । आपको
1. मिलावट से छुटकारा मिलेगा जिससे आपके भोजन का स्वाद जो कहीं गुम हो गया था वह पुनः लौट आएगा और साथ में लौट आएगी आपकी सेहत ।
2. महंगाई से छुटकारा मिलेगा ।
3. बेरोजगारी से मुक्ति मिलेगी । अंबानी अडानी ,HUL ,ITc , ,tata ,बिरला के स्थान पर आप किसी गरीब की थाली में खाना पहुँचने का काम करेंगे । high टेक्नोलॉजी उत्पाद जैसे मोबाइल , कार आदि यह बनाएं हमें कोई समस्या नहीं ।
4. आप globalization के स्थान पर localization को बढ़ावा देंगे ।
5. हलाल इकॉनमी का मुंह आप इस तरह से तोड़ सकतें हैं । अपने सनातन हिन्दू भाईयों को रोजगार देकर ।