Politics

हर्रई प्रधान ने कर दिया बड़ा घोटाला

शाहाबाद-विकास खंड शाहाबाद कि ग्राम पंचायत हर्रई का मजारा हुसैनापुर मे अजब गजब करना में प्रकाश में आ रहे हैं

ग्राम पंचायत हर्रई प्रधान उर्मिला देवी और प्रधान प्रतिनिधि तौकीर अहमद खान का है मामला

ग्राम पंचायत हर्रई के मजरा हुसैनापुर में खबरों का सिलसिला थम ही नहीं रहा भ्रष्टाचार में लिप्त प्रधान प्रतिनिधि नियम कानून अनदेखी कर तथाकथित प्रधान प्रतिनिधि पूरी तरह से मनमानी पर उतारू है इन लोगों ने सत्ता से नजदीकी बनाकर और साथ में फोटो खिंचवाकर गांव में आतंक फैला रखा है सत्ता का करीबी बताकर तहसील ब्लाक थाने में अपना गठजोड़ बना रखा है इस कारण राजस्व कर्मी ,पंचायत सेक्रेटरी व अन्य कर्मी दबाव में आकर हां हजूरी करने को मजबूर हैं इसी का फायदा उठाकर यहां प्रधान प्रतिनिधि दिन-रात मनमानी पर उतारू है गांव में सरकारी योजनाओं पर अवैध धनराशि निकालना इन लोगों का स्लोगन बना हुआ है सत्ता का खौफ व फर्जी मुकदमे दर्ज करबाने से गांव वासी अपना मुंह तक नहीं खोल पा रहे इसी का नतीजा है की ग्राम पंचायत की गलियों का हाल बदहाल

(1)विषय सन 2020 – 2021 की कार्य योजना सर्वेश भुर्जी के मकान से सकते के मकान तक इंटरलॉकिंग बा नाली निर्माण पर 240000 की धनराशि निकल गई

(2) विषय सन 2022- 2023 की कार्य योजना विनोद के मकान से जग्गाने के मकान तक इंटरलॉकिंग बा नाली निर्माण कार्य 236000 की धनराशि निकल गई

(3) विषय सन 2022 2023 की कार्य योजना मुकेश के मकान से राजा के मकान तक इंटरलॉकिंग बा नाली निर्माण कार्य पर 356000 की धनराशि निकल गई

गुप्तचर न्यूज

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video