
शाहजहांपुर आज दिनांक 5 फरवरी 2025 को शाहजहांपुर के बहादुरगंज में लगभग 50 वर्षों से लगती चली आ रही साप्ताहिक बुधबाजार जिसको जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन ने हटवा दिया है उसको पुनः लगवाने के संबंध में खिरनी बाग जीआईसी मैदान में सभी छोटे व्यापारी सैकड़ो की संख्या में सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन श्री तनवीर खान के नेतृत्व में एकत्रित हुए
जहां भाजपा सरकार व नगर निगम प्रशासन एवं जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई
उसके बाद मौके पर नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रवेन्द्रर कुमार पहुंचे जहां पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन श्री तनवीर खान ने छोटे व्यापारियों के समर्थन में और बुध बाजार लगवाने के संबंध में मजबूती से बात रखकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौपकर एक सप्ताह के अंदर व्यापारियों की समस्या को समाधान करने के लिए कहा
इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने कहा कि जब तक छोटे व्यापारियों के लिए बुध बाजार लगवाने के संबंध में वैकल्पिक व्यवस्था न हो जाए तब तक इन छोटे व्यापारियों को पुनः बहादुरगंज मैं ही बुध बाजार लगवा दी जाए क्योंकि होली व ईद के बड़े त्यौहार आने वाले हैं छोटे व्यापारियों ने कर्ज लेकर माल खरीदा है उन्होंने कहा एक सप्ताह के अंदर इन छोटे व्यापारियों का समाधान नहीं होता है तो समाजवादी पार्टी लगातार आंदोलन करेगी
इस मौके पर सपा के प्रदेश सचिव विजय सिंह, नगर विधानसभा अध्यक्ष अतिउल्लाह सिद्दीकी,सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव नाजिम फारुकी,जीवनलाल, हशमत अल्वी,सपा यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिला अध्यक्ष मुजम्मिल खान,आयुष यादव, रोहित पांडे एडवोकेट, मुकेश यादव एडवोकेट, अनूप शुक्ला एडवोकेट, रवि कश्यप एडवोकेट, गुफरान, मोहम्मद आदिल,मोहम्मद रिजवान, इमरान, इरफान, पंकज गुप्ता,आफाक,तारिक,सरफराज, जीशान, शराफत अली,मुबीन खान,गुफरान नबी,मोहम्मद नसीम,अकरम फरहान, राजेश,नीरज, नसरुल बख्श,तपन दीक्षित, विवेक दीक्षित, शहजाद,राजा, प्रशांत तौसीफ, मोहम्मद आफताब, मोहम्मद आरिफ,सलमान, सबील,शैलेंद्र कश्यप,यश मौर्य,अनीस,अरबाज,सलीम,चांद मियां,मोहम्मद हिकमत,मोहम्मद नौशाद, दिलीप कुमार,धर्मेंद्र,मोहित,अमित कश्यप आदि मौजूद रहे,,
Leave feedback about this