सामाजिक

निर्धारित तिथियों मे किया जायेगा आवेदकों के मूल अभिलेखों का सत्यापन


.

हरदोई: जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने सूचित किया है कि ऑगनवाड़ी कार्यकर्त्री के रिक्त पदों पर चयन हेतु विकास खण्डवार जिन महिला अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया है, उनमे वरीयता प्राप्त केन्द्रवार 3 आवेदकों के समस्त मूल अभिलेखों के भौतिक सत्यापन हेतु निर्धारित तिथियों मे किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 20 फरवरी 2025 को विकास खण्ड पिहानी, टोडपुर, सुरसा, कोथावा व सण्डीला के अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन किया जायेगा।

इसी तरह 21 फरवरी को अहिरोरी, शाहाबाद, बेहन्दर, कोथावा, मल्लावा एवं माधौगंज, 22 फरवरी भरखनी, हरियावां, बावन, सण्डीला, शहर, बिलग्राम, साण्डी, 23 फरवरी भरावन, कछौना, टड़ियावां एवं अवशेष परियोजनायें/ब्लाक के अभ्यर्थियों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी आवेदकों को कार्यालय से दूरभाष के माध्यम से बुलाया जायेगा वही आवेदक उक्त तिथियों मे अपने समस्त मूल अभिलेखों एवं आवेदन सहित विकास भवन सभागार मे प्रातः 10 बजे से उपस्थित होकर अपने अभिलेखों का सत्यापन करायेंगे। उन्होंने बताया कि बाल विकास परियोजना हरपालपुर द्वारा अभिलेखों का सत्यापन पूर्ण कर लिया गया है।

Guptchar News

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video