Business

शराब की दुकानें एलॉटमेंट करवाने वाले लोगों के लिए जरुरी जानकारी

उत्तर प्रदेश

काम की बात जानो!
इस बार शराब की दुकानें एलॉट हो रही हैं, जो लोग इस क्षेत्र में भाग्य आजमाना चाह रहे हों वे इस कारोबार की जानकारी के कुछ जरूरी बिंदु जानें 👇

-किसी योग्य ज्योतिषी से कुंडली मे राहू की स्थिति ज्ञात कर लेना कि ये कारोबार आपके लायक है कि नहीं
-ये कारोबार बहुत खतरनाक है , सरकार की बेईमानी का कदम कदम पर सामना करना पड़ता है
वहीं यदि आपका भाग्य चल जाये कम कोटे और अधिक बिक्री की दुकान मिल जाये तो वाकयी लॉटरी खुल जाती है
– एप्लिकेशन के कागज आदि को ठीक से चैक कर सावधानी से भरना, बहुत बेईमान विभाग है ,
लॉटरी की टिकट 55-75 हजार है जो कि लॉटरी के ना खुलने पर ही नहीं वरन आपकी रद्द हुई एप्लिकेशन,  जो कि लॉटरी में शामिल नहीं हुई हो , के भी 55 या 75 हजार रुपिये भी वापस नहीं होने के

-जिस दुकान के लिए एप्लिकेशन डालो उसकी बिक्री आदि देख लेना, जिस दुकान पर अन्डर रेट शराब बिक रही हो उस दुकान की एप्लिकेशन कतयी मत डालना

-देशी का कोटा तो लीटर में होता है , लेकिन कम्पोजिट अंग्रेजी और बीयर का कोटा MGR यानी मिनिमम गारंटी रेवेन्यू होता है
आज से कुछ साल पहले अंग्रेजी में कोई कोटा नहीं था , ये कोटा अभी शायद पिछली बार यानी 2018 से या बाद में ही लागू हुआ लगता है

-इस क्षेत्र में पूरे का पूरा एक्साइज विभाग अज्ञानी और मूर्खों से भरा हुआ है , हां रिश्वत वसूलने में फंडे निकालने की पूरी योग्यता होती है इनमें
99% कारोबारी भी ट्रक ड्राइवर या मैकेनिक की IQ वाले लोग है
हालात ये हैं कि ना जाने कितने सरकारी नम्बरों और पुराने कारोबारियों से बात करने पर कोई नहीं बता पाया कि बिक्री की राशि के अगेंस्ट कितनी MGR काउंट होगी

खैर  बेवसाइट आदि पर जाकर बड़ी मेहनत से जानकारी निकाली उसके अनुसार MRP के अगेंस्ट MGR 57-58 प्रतिशत ही होती है , MGR की दस प्रतिशत दुकान की फीस होती है…
ग्रॉस प्रॉफिट 14 से 17 प्रतिशत है
यानी कि पूरा कोटा बिकने पर फीस का लगभग 60-65 प्रतिशत मुनाफा हो सकता है…. लेकिन ये भी भाग्य से बिक पाता है

-बिक्री के समय सरकारी बेईमानी बहुत चलती है , यदि कोटा नहीं निकला तो 3 महीने में 50 हजार रुपिये जुर्माना और लास्ट में कोटा या MGR की वसूली कर ली जाती है
लेकिन किसी महीने ज्यादा बिक्री कर ली तो वो कोटे में एडजस्ट तो होगी ही नहीं , वरन अगली साल के कोटे में उतनी ही बढोत्तरी हो जाएगी
जहां तक हो एक्स्ट्रा माल किसे कट वाले यानी कम बिक्री वाले से ही लेने की व्यवस्था शुरू में ही देख लेना

-किसी माफिया और गुंडों से डरने की जरूरत नहीं है लेकिन लोकल पुलिस और एक्साइज वालों से मत बिगाड़ना

-यदि 4-5 लोग मिल कर कोशिस कर रहे हो तो देख लेना , इनकम टैक्स के लिए  दुकान की सारी कमायी लाइसेंसी की मानी जाती है

ये जानकारियां फ्री की मत मानना 22-25 साल पहले 25 लाख गंवा कर मिली हैं , सो इसका पूरा सम्मान करना

Girdhari Lal Goyal

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video