हरदोई विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में उद्योग विभाग व बैंक प्रतिनिधियों की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में ऋण स्वीकृति में अनावश्यक देरी न की जाये। कल्याणकारी योजनाओं में ऋण प्राप्त करने में आवेदकों की पूरी सहायता की जाये। बैकों के साथ बेहतर समन्वय कर पात्रों को लाभान्वित कराया जाये। बैक प्रतिनिधियों को उन्होंने निर्देशित किया कि सम्बंधित विभाग के समन्वय कर पात्र लाभार्थियों की पूरी सहायता की जाये। पीएनबी, यूबीआई व बीओआई की ऋण स्वीकृति की धीमी प्रगति पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जतायी। अन्य बैंको को भी उन्होंने स्थिति में तेजी से सुधार लाने के निर्देश दिए। स्वयं सहायता समूहों के सीसीएल का कोई प्रकरण लंबित न रखा जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, एलडीएम अरविन्द रंजन, उपायुक्त उद्योग हर्ष प्रताप सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave feedback about this