शाहाबाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के महाकुंभ को मृत्युकुंभ करार दिए जाने वाले बयान पर बड़ा बवाल खड़ा हो गया है साधु संतों ने भी इस बयान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कात्यायनी शक्तिपीठाधीश्वर स्वामी आत्मानंद गिरि जी ने अपने समर्थकों के साथ आज शाहाबाद कोतवाली पहुंचकर कोतवाल बृजेश कुमार मिश्रा को ममता बनर्जी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए स्वामी आत्मानंद गिरि जी ने कहा कि ममता बनर्जी द्वारा महाकुंभ को मृत्यकुंभ करार देना हिंदू समाज की भावनाओं को आहत करने वाला बयान है।ऐसा बयान देकर उन्होंने देश में अशांति फैलाने की कोशिश की है।ऐसे हिंदू विरोधी बयान देने वालों पर सख्त कारवाई होनी चाहिए।इस मौके पर बड़ी संख्या में स्वामी जी के समर्थक मौजूद रहे।

Leave feedback about this