शाहाबाद मल्टीट्रेड कम्पनी एबीएमपीएल द्वारा तरह तरह की लाभकारी योजनाओं का लालच देकर भोले भाले लोगों को ठगने का काम कर रही हैं। एबीएमपीएल कम्पनी के एजेंट अपने ग्राहकों को बड़ी रकम निवेश करने पर विदेश थाईलैंड के एक शहर पटाया की सैर कराने का ऑफर देते हैं। पटाया शहर शाम होते ही पब , डिस्कोथेक, बीयर बार व सड़को पर खड़ी ग्राहक तलाश रहीं वैश्याओं से रंगीन हो जाता है। कम्पनी के एजेंटों के झांसे में आकर आम लोग मोटी रकम एबीएमपीएल कम्पनी में निवेश कर देते हैं। कंपनी में रकम जमा करने के बाद निवेशक को अन्य ग्राहक तलाशने का जिम्मा दिया जाता है।जो निवेशक जितने ज्यादा ग्राहक व रकम लाएगा उसको उतना ज्यादा कमीशन मिलेगा।इसको हम बिजनेस की भाषा में चैन सिस्टम कहते हैं। निवेशकों का करोड़ों रूपया लेकर एबीएमपीएल कम्पनी कब भाग जाएगी इसका कोई पता नहीं हैं।
सब कुछ जानकारी होने के बावजूद प्रशासन एबीएमपीएल कम्पनी पर कारवाई करने से क्यों कतरा रहे हैं।