Guptchar News Blog social अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी को विधायक ने किया संबोधित
social

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी को विधायक ने किया संबोधित

हरदोई (बिलग्राम)  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बिलग्राम नगर पालिका सभागार में श्रीमती दीपा बिस्वास द्वारा आयोजित “महिला संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह” में पहुँचकर गोष्ठी को  विधायक आशीष सिंह आशू ने संबोधित किया।।

इस दौरान पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सफाई नायिकाओं एवं विभिन्न क्षेत्रों में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहीं मातृ शक्तियों को सम्मानित किया।।

इस अवसर पर गीता गुप्ता (मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा मल्लावां), सुषमा गुप्ता (नगर मंत्री महिला मोर्चा बिलग्राम),  विद्यावती (प्रधान जलालपुर), नन्ही देवी (प्रधान ), सुश्री

डॉली शर्मा (महिला उपनिरीक्षक),नंदिनी (महिला आरक्षी),  मधुलता तिवारी, सुनीता देवी, सविता, वर्तिका,  अनुराधा समेत सैंकड़ों की संख्या में सम्मानित माताएं – बहनें मौजूद रहीं।

Exit mobile version