उत्तर प्रदेश- CM योगी ने सदन में कहा –
किसी ने सच कहा की महाकुम्भ में जिसने जो तलाशा उसको वो मिला-
गिद्धों को केवल लाश मिली
सुअरों को गन्दगी मिली,
संवेदनशील लोगों की रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली,
आस्थावानों को पुण्य मिला
सज्जनों को सज्जनता मिली,
गरीबों को रोज़गार मिला
अमीरों को धंधा मिला,
श्रद्धालुओं को साफ़ सुथरी व्यवस्था मिली,
सद्भावना वाले लोगो को जाती रहित व्यवस्था मिली
भक्तों को भगवन मिले,
मतलब सबने अपने स्वभाव और चंद्र के अनुसार चीजों को देखा है,
एक ही घाट पर सभी जाति के लोग साथ में नहाते रहे,
सनातन की सुंदरता समाजवादियों और वामपंथियों को कैसे नज़र आएगी !!

Leave feedback about this