Guptchar News Blog Education सन्देहास्पद डाटा शिक्षण संस्थावार जिला विद्यालय निरीक्षक को उपलब्ध करायेंः-विनीत
Education

सन्देहास्पद डाटा शिक्षण संस्थावार जिला विद्यालय निरीक्षक को उपलब्ध करायेंः-विनीत



हरदोई जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विनीत कुमार तिवारी ने  जनपद हरदोई के समस्त प्रधानाचार्यों (कक्षा 9-10 ) को सूचित किया है कि वर्ष 2024-25 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) से सम्बन्धित 3166 छात्रों का सन्देहास्पद डाटा शिक्षण संस्थावार जिला विद्यालय निरीक्षक, हरदोई के विभागीय ई-मेल पर एवं समस्त शिक्षण संस्थाओं की ई-मेल आई0डी0 पर साफ्टकापी में तथा जिला विद्यालय निरीक्षक, हरदोई कार्यालय को हार्डकापी (पृष्ठ संख्या 01 से 624 तक) पत्र के साथ संलग्न कर इस अनुरोध के साथ प्रेषित की गई है कि सम्बन्धित सभी शिक्षण संस्थान उक्त सन्देहास्पद डाटा के सापेक्ष वांछित आख्या (अभिलेखों सहित) कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी हरदोई(गन्ना भवन प्रथम तल जिला अस्पताल के सामने)में दिनांक 17 फरवरी, 2025 तक उपलब्ध करायें। जिससे कि सन्देहास्पद डाटा के सम्बन्ध में समयानुसार यथोचित कार्यवाही की जा सके। अन्यथा की स्थिति में सन्देहास्पद डाटा को निरस्त करने के सम्बन्ध में प्रस्ताव जिला स्तरीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति को प्रस्तुत कर दिया जाये। जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित शिक्षण संस्थान का होगा।

Exit mobile version