Technology

CSC के माध्यम से पाएं कानूनी सलाह अब अपने द्वार: वागीश सिंह


.

हरदोई: न्याय विभाग भारत सरकार तथा सीएससी के माध्यम से चल रहे टेली लॉ पोर्टल पर जहां करोड़ों लोग रजिस्ट्रेशन कराकर मुफ्त कानूनी सहायता हासिल कर रहे हैं, वही इसमें 12 साल से लेकर 80 साल तक के बुजुर्ग भी शामिल है, इसमें नियुक्त वकील 24 घंटे के भीतर लोगों को उनकी समस्या का समाधान देते हैं। उक्त बातें उत्तर प्रदेश सीएससी टेली लॉ के राज्य समन्वयक वागीश सिंह ने हरदोई विकास भवन सभागार में आयोजित टेली लॉ जागरूकता कार्यक्रम एवं सीएससी की विभिन्न योजनाओं के बारे में मौजूद वीएलई तथा लोगों को संबोधित करते हुए कही।

विकास भवन सभागार में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार सदर का राज्य समन्वयक वागीश सिंह ने बुके देकर अभिनंदन व स्वागत किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए वागीश सिंह ने बताया कि टेली लॉ पोर्टल के माध्यम से बाल मजदूरी, अनुसूचित जाति, जन-जाति पर अत्याचार, संपत्ति और जमीन के मामले, बुजुर्गों तथा महिलाओं के भारत पोषण, तलाक, पारिवारिक विवाद, घरेलू हिंसा सहित सैकड़ो प्रकार कानूनी जानकारी मुहैया कराई जाती है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कानूनी प्रक्रिया को सामान्य और गरीब लोग समझ नहीं पाते हैं और इससे वंचित रहते है, वही वकीलों की फीस इतनी अधिक होती है कि उसे वहन कर पाना उनके दायरे से बाहर रहता है।

लोगों को कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए केंद्र सरकार ने टेली लॉ पोर्टल लांच किया है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संचित श्रीवास्तव ने बताया कि सीएससी के माध्यम से डीजीपे वेव, बैंकिंग, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बिल भुगतान, बीमा सेवाएं, ऑनलाइन बुकिंग, सहित सैकड़ो प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही है।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video