तमिलनाडु/ जग्गी वासुदेव के ट्रस्ट ईशा फाउंडेशन द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि कार्यक्रम में देश के गृहमंत्री अमित शाह व कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार शामिल हुए। डीके शिवकुमार कांग्रेस नेता है।ऐसे में उनका गृह मंत्री अमित शाह के साथ कार्यक्रम की फोटो वायरल होते ही कांग्रेस पार्टी के अंदरखाने खलबली मच गई। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा महाकुंभ का विरोध किए जाने के बावजूद डीके शिवकुमार ने महाकुंभ में स्नान किया था। डीके शिवकुमार लगातार पार्टी लाइन से बाहर जा रहे हैं ऐसे में देखा जा रहा है कि डीके सिंह कुमार कभी भी कर्नाटक में पलटी मार सकते हैं।और वह अपने साथ कर्नाटक में कई विधायकों को साथ लेकर भाजपा में शामिल हो सकते हैं सूत्र तो यहां तक कह रहे हैं कि कर्नाटक में होली के बाद कांग्रेस पार्टी के साथ बड़ा खेला हो सकता है।
