Guptchar News Blog Technology ई लॉटरी प्रक्रिया 10 फरवरी को:-डा0 नन्द किशोर
Technology

ई लॉटरी प्रक्रिया 10 फरवरी को:-डा0 नन्द किशोर




हरदोई उपनिदेशक कृषि डॉ नन्द किशोर ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषि यन्त्रीकरण की समस्त योजनाओं के अन्तर्गत रू0 10000/- से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यन्त्र/कस्टम हायरिंग सेन्टर फार्म मशीनरी बैंक/थ्रेसिंग फ्लोर/स्माल गोदाम इत्यादि की बुकिंग कृषकों द्वारा विभागीय पोर्टल पर दिनांक 21 जनवरी से 4 फरवरी की रात्रि 12 बजे तक की गयीं थीं। चयन  ई-लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में 10 फरवरी को प्रातः 11 बजे से कृषक सभागार, सम्भागीय कृषि परीक्षण एवं प्रदर्शन शोध केन्द्र, बिलग्राम चुंगी हरदोई में सम्पन्न करायी जायेगी। सभी सम्बंधित अधिकारी व कृषक ई-लाटरी प्रक्रिया को सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्धारित तिथि को समय से उपस्थित रहने का कष्ट करें।

Exit mobile version