शाहाबाद के ग्राम नेवादा में पिता के अवैध संबंधों को लेकर पुत्र ने तमंचे से अपने आप को गोली मार ली।
आपको बताते चले कि आज ग्राम नेवादा में एक दर्दनाक घटना में एक 18 वर्षीय बालक की मौत हो गई।दरअसल अर्जित पुत्र विमलेश अपने घर में माता पिता के मध्य रोज रोज होने वाले झगड़े से परेशान रहता था। आज किसी बात को लेकर अर्जित ने तमंचे से खुद को गोली को मार ली। मौके पर पहुंची कोतवाली शाहाबाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की। मृतक के पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।मौके पर पहुंचे सीओ अनुज मिश्रा ने बताया कि मृतक के परिजनों के अनुसार मृतक अर्जित अपने परिवार में माता पिता के मध्य होने वाले झगड़ों से परेशान रहता था।जिस कारण उसने स्वयं को गोली मार ली।