Guptchar News Blog breaking news एन0पी0सी0आई0 एवं आधार प्रमाणीकरण कराने हेतु समस्त विकास खण्डों मे होगा शिविर का आयोजनः-मुख्य विकास अधिकारी
breaking news

एन0पी0सी0आई0 एवं आधार प्रमाणीकरण कराने हेतु समस्त विकास खण्डों मे होगा शिविर का आयोजनः-मुख्य विकास अधिकारी




हरदोई मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने बताया है कि निराश्रित महिला पेंशन, वृद्वा पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन योजनान्तर्गत पेंशन में एन0पी0सी0आई0 कराने हेतु जागरूक करने एवं पेंशनरों में जिन दिव्यांगजनों के आधार नही लगे है उनके आधार प्रमाणीकरण कराये जाने के संबंध मे सभी विकास खण्डों मे 04 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक स्वावलम्बन शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 04 फरवरी को विकास खण्ड अहिरोरी मे शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी तरह 05 फरवरी को विकास खण्ड बावन, 06 फरवरी बेहन्दर, 07 फरवरी भरावन, 10 फरवरी भरखनी, 11 फरवरी बिलग्राम, 12 फरवरी हरियावां, 13 फरवरी हरपालपुर, 14 फरवरी कछौना, 15 फरवरी कोथावां, 17 फरवरी माधौगंज, 18 फरवरी मल्लावां, 19 फरवरी पिहानी,  20 फरवरी साण्डी, 21 फरवरी सण्डीला, 24 फरवरी शाहाबाद, 25 फरवरी सुरसा, 27 फरवरी टड़ियावां तथा 28 फरवरी को टोडरपुर मे शिविर का आयोजन 11 बजे से सायं 04 बजे तक किया जायेगा। उन्होंने शिविर कार्यो मे लगे समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि उक्त शिविर का आयोजन निर्धारित तिथियों मे सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें ।

Exit mobile version