
वर्ष की बेहतरीन तस्वीर में तीन सुखोई 30 MKI विमानों ने महादेव के त्रिशूल जैसा अद्भुत फॉर्मेशन बनाया है, जो भारतीय वायु सेना की क्षमता और कौशल का उत्कृष्ट उदाहरण है। इस मनोहारी आकाशीय नृत्य ने देशभक्ति की भावना को जगाया है और हमारे वीर विमान चालकों के समर्पण का सलाम पेश किया है। जय महाकाल। #IndianAirforce को हार्दिक नमन। #Mahashivratri2025 #Mahashivratri