शाहाबाद ( अंगदपुर )
मां कात्यायनी शक्तिपीठ में श्री ऋणमुक्तेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक अनंत श्री विभूषित परिव्राजकाचार्य #स्वामीआत्मानंद गिरि जी महाराज श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के पावन सानिध्य एवं आचार्य अनंत जी के द्वारा संपन्न कराया गया ।इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।

