Guptchar News Blog Religious महाकुंभ 2025: स्वच्छता का नया कीर्तिमान
Religious

महाकुंभ 2025: स्वच्छता का नया कीर्तिमान



प्रयागराज आज महाकुंभ मेला क्षेत्र में 15,000 स्वच्छाग्रहियों एवं गँगा सेवा दूतों ने समर्पण और सेवा भाव की अद्वितीय मिसाल पेश की। एकजुट होकर 10 किमी. क्षेत्र में सफाई अभियान चलाकर इन्होंने न केवल स्वच्छता का संदेश दिया है, बल्कि पूरे देश को भी प्रेरित किया है! 

यह केवल सफाई नहीं, बल्कि श्रद्धा की पवित्रता और आस्था की निर्मलता को साकार करने का अभियान है। माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में, माननीय मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी के नेतृत्व में एवं माननीय जल शक्ति मन्त्री श्री @CRPaatil जी के प्रोत्साहन से उत्तर प्रदेश सरकार तथा नमामि गंगे के प्रयासों एवं इन कर्मवीरों की लगन ने यह सिद्ध कर दिया है कि स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत केवल एक सपना नहीं बल्कि हमारी प्रतिबद्धता है! 

इन कर्मवीरों के इस अद्वितीय प्रयास को नमन!

Exit mobile version