Guptchar News Blog Politics विपक्ष की हिंदू द्रोही मानसिकता धीरे धीरे  साबित होती जा रही है
Politics

विपक्ष की हिंदू द्रोही मानसिकता धीरे धीरे  साबित होती जा रही है

गाजियाबाद भाजपा राम के पक्ष में खड़ी हो गई तो आप राम के खिलाफ हो गए।
भाजपा शासन में महाकुंभ आयोजित हुआ तो आप कुम्भ के खिलाफ हो गए।
भाजपा विश्व के सबसे पौराणिक, वैज्ञानिक और भारत के बहुसंख्यक सनातन धर्म का जायज सम्मान करने लगी तो आप हिन्दुत्व के विरुद्ध हो गए।
भाजपा उद्योगों के द्वारा तरक्की करने लगी तो आप उद्योगपतियों की जड़ों में मट्ठा डालने लगे।
और सबसे भयंकर बात कि भाजपा राष्ट्र प्रेमी हो गई तो आप चीन और अमेरिका की भारत विरोधी शक्तियों के साथ गलबहियाँ करने लगे और राष्ट्र द्रोह की हद तक पहुँच गए।

लेखक रविन्द्र कांत त्यागी

Exit mobile version