Guptchar News Blog Politics पत्रकार शुभंकर मिश्र ने अपने इंटरव्यू में चंद्रशेखर आजाद की पोल पट्टी खोल दी
Politics

पत्रकार शुभंकर मिश्र ने अपने इंटरव्यू में चंद्रशेखर आजाद की पोल पट्टी खोल दी

पत्रकार :– आप किस धर्म से आते हैं ?
चंद्रशेखर :– में इंसान हूं सभी धर्म को मानता हूं !
पत्रकार :– इंसान हो तब भी तो किसी धर्म से आते होंगे हिंदू मुस्लिम सिख इसाई ?
चंद्रशेखर :– हां कुछ भी कह सकते हो मेरी जाति चमार है !
पत्रकार :– लेकिन आप हो तो हिंदू ही ना ?
चंद्रशेखर :– यही कह सकते हो !
पत्रकार :– आखिर आपको हिंदू धर्म अथवा हिंदुत्व से इतनी नफरत क्यों और किस कारण से है ?
चंद्रशेखर :– हमारा शोषण हुआ है ब्राह्मणवादी व्यवस्था के कारण !
पत्रकार :– लेकिन इसके बावजूद भी आपके परिवार में सब कुछ हिंदू धर्म से ही जुड़ा है क्या आपके बाप दादा परदादा का शोषण नहीं हुआ ?
चंद्रशेखर :– निकाली होगी गंगा किसी महादेव की जटाओं से लाए होंगे भागीरथ उसे धरती पर लेकिन हमें पानी पीने का अधिकार बाबासाहेब ने दिलवाया !
पत्रकार :– तो मैं जानना चाहता हूं कि आपके बाप दादा परदादाओ ने पानी कैसे पिया अर्थात वह बिना पानी के ही जिंदा रहे  ?
चंद्रशेखर :– चलो अगला सवाल पूछो !
पत्रकार :– लेकिन असली सवाल तो यही है जो मैं आपसे काफी दिनों से करना चाह रहा था ?
चंद्रशेखर:– क्या यह कहलवाना चाहते हो कि मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं ?
पत्रकार :– में तो यही समझ रहा हूं !
चंद्रशेखर :– चलो जो आप समझो वही ठीक है!
पत्रकार :– आपके पिता का नाम गोवर्धन है जो वृंदावन का एक प्रसिद्ध पर्वत और सनातन हिंदू धर्म से जिसका गहरा संबंध है !
चंद्रशेखर :– हां बिल्कुल !
पत्रकार :– आपकी माता का नाम कमलेश देवी है जिसका मतलब होता है कमल पर विराजमान देवी !
चंद्रशेखर :– हां बिल्कुल !
पत्रकार :– जहां तक मुझे जानकारी है आपकी पत्नी का नाम भी वंदना है जिसका मतलब होता है आराधना पूजा और भगवान का वंदन !
चंद्रशेखर :– हां यह भी ठीक है !
पत्रकार :– आप जिसको आदर्श मानकर अपने चेहरे पर मूंछ रखकर ताव देते हैं और नाम भी उन्हीं का इस्तेमाल कर रहे हैं जबकि आपके किसी डॉक्यूमेंट में आजाद नहीं लिखा वह शहीद अमर बलिदानी चंद्रशेखर आजाद भी ब्राह्मण समाज से ही आते हैं चंद्रशेखर जी,,,
फिर या तो आपके विचारों में विरोधाभास है और यह आपकी नीति और नियत में खोट के साथ-साथ साजिश और षड्यंत्र भी जुड़े हुए हैं ?
चंद्रशेखर :– सो बात की एक बात मुझे राजनीति करनी है !
पत्रकार :– मैं देख रहा हूं आपके चेहरे पर पसीना आ गया आप चाहे तो अगले सवाल से पहले पानी पी सकते हैं !
चंद्रशेखर :– नहीं नहीं कभी फिर मिलेंगे अभी मुझे जाना है !
पत्रकार :– ऐसा क्यों भला क्या मैं भी आपका शोषण कर रहा हूं ?
चंद्रशेखर :– बस अब मैं क्या कहूं आप खुद समझदार हैं हो तो आप भी ब्राह्मण ही,,,

Ocean Jain twitter user ki wall se

Exit mobile version