Guptchar News Blog Blog हुसैनापुर में महाशिवरात्रि पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया
Blog Religious

हुसैनापुर में महाशिवरात्रि पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया

शाहाबाद / शाहाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत हर्रई के मजरा हुसैनापुर में  देवों के देव महादेव के विवाह पर्व महाशिवरात्रि  को बड़ी धूमधाम से मनाया गया।  मंदिर  में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी । मंदिर को फूलों से आकर्षक रूप से सजाया गया। भक्तगणों को प्रसाद वितरित किया गया।इस कार्यक्रम में पवन कुमार सक्सेना , रावेन्द्र , सरोज राठौर ,  रजनीश राठौर , नीटु सिंह , संतोष सक्सेना, किसनू सिंह ,काली चरण  समेत बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।

Exit mobile version