Guptchar News Blog Blog समाजवादी पार्टी ने जनपंचायत चौपाल का किया आयोजन
Blog Politics

समाजवादी पार्टी ने जनपंचायत चौपाल का किया आयोजन


हरदोई समाजवादी शिक्षक सभा उ प्र द्वारा समाजवादी जनपंचायत  चौपाल राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी कार्यालय हरदोई में आयोजित की गई मुख्य अतिथि प्रदेश शिक्षक सभा के उपाध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी शाह आलम खान राणा रहे,साथ में उपाध्यक्ष पूरनलाल वर्मा, प्रदेश सचिव खुश नूर खान, रामनरेश सिंह, आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष जैनुल खां किया अपने विचार महेंद्र वर्मा, राजाराम, बृजलाल वर्मा, राजीव कठेरिया, वीरभानु सिंह यादव, घनश्याम दास, हंस राज कुशवाहा, महेश कुमार, संयुक्त मोर्चा शिक्षक संघ के सह संयोजक राजबीर सिंह ने कविता के माध्यम से उपस्थित लोगों को जोश भरा सभी ने एक स्वर में कहा जाति-धर्म से ऊपर उठकर लोगों को जागरूक करना है यादव, मुस्लिम के अतिरिक्त अन्य पिछड़ी, तथा अनूसूचित जाति के लोगों को जोड़ना होगा प्रदेश उपाध्यक्ष ओ पी कनौजिया पूर्व प्रधानाचार्य आर एल पाल,अनुज कुमार ने भी विचार व्यक्त किए।
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि आप लोगों की जो समस्या है सपा सरकार बनने पर पुरानी पेंशन बहाली, धारा 21,18,12, माध्यमिक विद्यालयों में पुनः वापस होगी उसके पहले लखनऊ शिक्षक एम् एल सी चुनाव 2026मे होगा जिसमें पार्टी प्रत्याशी को चुनाव जिताने का कार्य कराना है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शराफत अली ने की। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्याशी नगर पालिका परिषद हरदोई रामज्ञान गुप्ता, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष सईद अहमद, जीतेंद सिंह चौहान ,पुष्पेंद्र गौतम,हंसराज कुशवाहा,परवेज खान,राजा राम,राम चंद्र जी,राजीव कुमार,आदि लोग भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version